- अवैध शराब पर देवास पुलिस की बडी कार्यवाही
- 10 हजार लीटर अंगेंजी शराब सहित लगभग 45 लाख का मश्रुका जप्त
संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 21.10.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्रमांक UP21CN5270 में अंग्रेजी शराब भर कर उसके उपर चाकलेट के बक्से रखकर उसके नीचे शराब की पेटी को छिपा कर इन्दौर से शाजापुर कि ओर जाने वाला है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी औघोगिक क्षेत्र द्वारा अपनी टीम को लेकर क्षिप्रा नदी ब्रिज पर खडे होकर उक्त कंटेनर क्रमांक UP21CN5270 इन्दौर तरफ से आने वालेआने वाले वाहनो की जिक जैक लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई । उक्त चैकिंग के दौरान कंटेनर को टीम के द्वारा रोकने की कोशिश की गई उक्त कंटेनर चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन नही रोका गया । उक्त कंटेनर को चैक करने पर अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 950 पेटिया भरी होना पाई गई । उक्त वाहन चालाक के विरूद्व थाना औघोगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1209/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त वाहन चालाक की तथा उक्त जप्तशुदा अवैध अग्रेंजी शराब के संबंध में की विवेचना की जा रही है ।
तरीका वारदात :- अवैध शराब का परिवहन करना ।
जप्तशुदा सामग्री :- 01.अवैध अग्रेंजी शराब की कुल 950 पेटिया कुल 10 हजार लीटर 02.ब्राडेड चाकलेट के कुल 482 पैकेट 03.कंटेनर वाहन कुल कीमत ₹ 45,00,000/- (पैतालीस लाख ) का कुल मश्रुका जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01.शहनवाज पिता तुफेक अहमद खां उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरखेडा दलतपुर थाना मुडापानी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ।
02.मोहम्मद जिसान पिता तजम्मुल हुसैन उम्र 20 साल निवासी ग्राम श्रेयश खेडा दलतपुर थाना मुडापानी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ।
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अनिल शर्मा, उनि आर. एस. वर्मा, सउनि राजेश पटेल,सउनि नितिन सिंह प्रआर 145 तेजसिंह तथा सैनिक 61 तेजसिंह मण्डलोई की विशेष भूमिका रही ।