देवास पुलिस ने पकडा एक लाख का फरारी बदमाश ।

• पुलिस चौकी टोंककला को मिली एक और बडी सफलता ।

• मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।

• आरोपी के कब्जे से 70 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी की जप्त ।

संक्षिप्त विवरण :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक महोदय, श्रीमान SDOP सोनकच्छ महोदय एवं निरीक्षक हितेश पाटील थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उनि हर्ष चौधरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास एवं चौकी की टीम के द्वारा दीगर राज्यो से फरार आरोपीयो की रैकी की जा रही थी। रैकी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना कसोला जिला रेवारी (हरियाणा) का फरार आरोपी राकेश पिता नाथूसिंह सिसोदिया जाति कंजर निवासी कंजर डेरा ग्राम चिड़ावद देवास देखा गया हैं। पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चिडावद के पास मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आरोपी राकेश पिता नाथूसिंह से करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरुद्ध प्रदेश व देश के अन्य राज्य आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यो में लूट व डकैती से संबंधित कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय हरियाणा राज्य के आदेश क्रमांक/124/2022/CR-4/2022 दिनांक 12.07.2022 के द्वारा एक लाख रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं। चौकी प्रभारी टोंककला की टीम के द्वारा कुछ दिन पूर्व भी हरियाणा राज्य का एक और फरार आरोपी एक लाख का ईनामी आरोपी अमरदीप उर्फ अमरजीत पिता कोकसिंह कंजर निवासी धतुरिया रोड ग्राम भैरवाखेडी को भी गिरफ्तार किया गया था ।

जप्तशुदा सामग्री :- 70 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी की जप्त ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- राकेश पिता नाथूसिंह सिसोदिया जाति कंजर उम्र 55 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम चिड़ावद थाना टोंकखुर्द जिला देवास (म.प्र.) ।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content