- सनसनीखेज अंधे हत्याकाण्ड का 24 घंटो मे किया खुलासा ।
- 150 लोकेशन पर करीब 1200 सी.सी.टी.वी कैमरे चैक किये गये ।
- पांच आरोपी गिरफ्तार, घटनाप्रयुक्त 02 आयशर वाहन,01 कार,01 मोटर साइकिल एवं नगद 100000 रूपये जप्त ।
संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 13.02.2023 को भोपाल रोड पर ग्राम खटाम्बा के पास सडक दुर्घटना मे महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी सुमराखेडी थाना भौंरासा देवास की मृत्यु होने की सूचना जिला अस्पताल देवास से प्राप्त हुई । जाँच के दौरान मृतक के परिजनो से घटना के संबंध पूछताछ की गई तो परिजनों के द्वारा हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई । मृतक के परिजनो के कथन व जाँच के तथ्यों को देखते हुए थाना बैक नोट प्रेस के अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 302,120-B,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी बैक नोट प्रेस के द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा थाना प्रभारी बैक नोट प्रेस श्री मुकेश इजारदार के नेतृत्व 08 विशेष टीमों का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा देवास शहर,इन्दौर भोपाल बायपास,मक्सी बायपास,होटल,ढाबे,टोल नाके,निजी संस्थानों के सीसीटीवी फूटेज संग्रहित कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्तियों के द्वारा मृतक का घर से पीछा किया गया तथा लोडिंग गाडी के चालक को मृतक के घर से निकलने की सूचना दी गई । 02 लोडिंग वाहन भोपाल रोड की तरफ से आकर भोपाल बायपास से वापस भोपाल तरफ मृतक की मोटर साइकिल का पीछा करके ग्राम खटाम्बा के आगे भोपाल रोड पर लोडिंग गाडी से पीछे से हत्या करने के इरादे से महेन्द्र पटेल को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी ।
जप्तशुदा सामग्री :- घटना में प्रयुक्त 02 आयशर कीमती 33 लाख,फोर्ड फेस्टा कार कीमती 06 लाख,01 मोटर साइकिल 50000 एवं नगदी रुपये 100000/- रुपये कुल लगभग 40 लाख 50 हजार रुपये का मशरुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम:–
- श्यामलाल पिता स्वर्गीय रामचंद्र कुमावत उम्र 44 साल निवासी कुमावत मोहल्ला थाना भौंरासा ।
- जितेन्द्र पिता करणसिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी दशहरा मैदान भौंरासा देवास ।
- संजय पिता रामसिंह खारोल उम्र 37 साल निवासी दशहरा मैदान थाना भौंरासा ।
- कालूराम पिता स्वर्गीय भेरूलाल वर्मा उम्र 36 साल निवासी एम जी रोड भौंरासा थाने के सामने भौंरासा देवास ।
- अखिलेश प्रजापत पिता राजाराम प्रजापत उम्र 36 साल निवासी ग्राम नीलबड आष्टा थाना सिद्धीकगंज सीहोर ।
आपराधिक रिकार्ड :-
- श्यामलाल पिता स्वर्गीय रामचंद्र कुमावत उम्र 44 साल निवासी कुमावत मोहल्ला थाना भौंरासा
क्रमांक | थाना | अपराध क्रमांक | धारा |
1 | भौरासा | 213/2013 | 294,323,506 IPC |
2 | भौरासा | 21/2014 | 294,323,506,34 IPC |
2.जितेन्द्र पिता करणसिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी दशहरा मैदान भौंरासा देवास
क्रमांक | थाना | अपराध क्रमांक | धारा |
1 | भौरासा | 46/2013 | 294,323,506,34 IPC |
3.अखिलेश प्रजापत पिता राजाराम प्रजापत उम्र 36 साल निवासी ग्राम नीलबड आष्टा थाना सिद्धीकगंज सीहोर
क्रमांक | थाना | अपराध क्रमांक | धारा |
1 | सतवास | 152/2011 | 294,323,352,506,34 IPC |
सराहनीय कार्य :- उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरी. मुकेश इजारदार,उनि राहुल परमार,उनि रामलाल शुक्ला,सउनि रुपेश वाईस्कर,सउनि मनोज पटेल,सउनि अजय साहनी,सउनि अजय शर्मा, प्रआर भारत चौधरी,सुरेश कुमावत,रामप्रताप सिंह,रशीद खान,राजेन्द्र मालवीय,आर शिव वसुनिया,भगवानसिंह थाना बैक नोट प्रेस एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर,सैनिक भगवानसिंह,देवराज पटेल सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त प्रकरण में 10000 रूपये नगद इनाम की घोषणा की गई ।
