« 10 लाख का मश्रुका जप्त 41 मोबाईल फोन,लेपटाप,एल.सी.डी
« गिरोह का मुख्य सरगना सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण:- बागली ,कांटाफोड,चापडा आदि जगह पर मंदिरो एवं इलेक्ट्रानिक दुकानो पर घटित चोरी की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त घटना को हुए अज्ञात आरेापियों की पतारसी हेतु “01 विशेष टीम” का गठन थाना प्रभारी बागली की अध्यक्षता में किया गया । इस टीम के द्वारा CCTV फूटेज एवं अन्य तकनीकी के माध्यम से लगभग 01 दर्जन नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिससे दिनांक 05.02.2022 की दरमियानी रात उदयनगर मुख्य चौराहे स्थित जैन मंदिर में जैन मंदिर की दान पेटी एवं चांदी मूर्तिया चुराई थी,दिनांक 05.02.2022 दो ज्वेलर्स दुकान का ताला तोडा,दिनांक 24.04.22 को हाटपीपल्या की 02 दुकानो की शटर उठाकर चोरी की गई,दिनांक 26.02.2022 को चापडा चापडा हाईवे पर मां अन्नपूर्णा मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शटर उठाकर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक साम्रगी चोरी की गई एवं दिनांक 28.02.2022 को पानीगावं थाना कांटाफोड की 03 ज्वेलर्स की दुकानो का ताला तोडकर चोरी की गई । इसी दौरान बरोठा एवं इन्दौर में चोरी की अन्य घटनाओं में शामिल है ।
तरीका वारदात :- मुख्य आरोपी कालू पिता पहाड सिंह उम्र 26 साल निवासी भटकुण्ड हाल टांडा जिला धार के द्वारा सुने मंदिरो मे रात को ताला तोडकर मूर्तिया व अन्य सामान चुराकर ले जाते है ।
जप्तशुदा सामग्री :-
क्रमांक | सामग्री | नग |
1 | चांदी की मूर्ति | 03 |
2 | मोबाईल फोन | 41 |
3 | LCD | 01 |
4 | लेपटाप | 03 |
5 | मानीटर | 01 |
6 | मोटर साइकिल | 03 |
आपराधिक रिकार्ड :-
- कालू पिता पहाड सिंह भील उम्र 26 साल निवासी पाडा बांधा थाना टण्डा जिला धार थाना जवार जिला सिहोर से थाने से फरार

सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली श्री दीपक यादव,उनि लोकेश कुशवाह, उनि दीपक मालवीय,सउनि देवीसिंह निनामा,आरक्षक धर्मेन्द्र,दीपक सिंह कुशवाह,महेश सिसौदिया,राजू मुजाल्दा,आशीष मकवाना,मुकेश रावत,भूपेश बरमन,सुनील जरमन थाना बागली प्रआर सचिन चौहान,मप्रआर गीतिका कानूनगों,आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास के द्वारा चोरी की वारदात को खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 10000 इनाम की घोषणा की गई ।