« नगदी रूपये 12 हजार एवं सोने एवं चांदी सहित कुल 10 लाख रूपये का जप्त मश्रुका ।
« 02 आरोपी गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 30.07.2022 को थाना विजयगंज मण्डी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रालामंडल में सुने मकान को देखकर दो शातिर चोरों ने दिनदहाडे नकबजनी कर मकान के अंदर घुसकर मकान का ताला तोडकर अलमारी में रखे नगदी एवं सोने चांदी की रकम लेकर भाग निकले । उक्त घटना के समय फरियादी जितेन्द्र सिंह पिता पदमानंद राठौर उम्र 45 साल निवासी ग्राम रालामंडल अपने परिवार सहित कार्यक्रम में उज्जैन गये थे । उक्त दोनो आरोपियों द्वारा सुने मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थाना विजयगंज मंडी मलखान सिंह भाटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुचे एवं वरिष्ठ अधिकारी को घटना की सूचना दी गई । फरियादी की सूचना पर से थाना विजयगंज मंडी पर अपराध क्रमांक 142/2022 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम के द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर के द्वारा बताये गये 02 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें दोनो आरोपियों द्वारा सुने मकान में चोरी की वारदात करना कबूल किया गया ।
तरीका वारदात :- आरोपीगण सुने मकान की रैकी कर उसमें चोरी करने की वारदात को अंजाम देते है ।
जप्तशुदा सामग्री :- नगदी कुल ₹ 12000 हजार रूपये,लगभग 08 तोला सोना,500 ग्राम चांदी एवं अपराध में प्रयुक्त टवेरा गाडी सहित कुल मश्रुका लगभग ₹ 10 लाख का मश्रुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
- शाकीर उर्फ कययूम पिता मन्त्रू शाह उम्र 23 साल निवासी रालामंडल ।
- खाजू पिता सलीम शाह उम्र 28 साल निवासी रालामंडल ।
आपराधिक रिकार्ड :-
- शाकीर उर्फ कययूम पिता मन्त्रू शाह उम्र 23 साल निवासी रालामंडल ।
क्रमांक | थाना | अपराध क्रमांक | धारा |
1 | बैक नोट प्रेस,देवास | 11/2011 | 147,148,149,435 IPC |
2 | कोतवाली,देवास | 749/2019 | 379 IPC |
800/2019 | 379 IPC |
- खाजू पिता सलीम शाह उम्र 28 साल निवासी रालामंडल ।
क्रमांक | थाना | अपराध क्रमांक | धारा |
1 | बैक नोट प्रेस,देवास | 1107/2014 | 354-A,354,452 IPC |
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी,सउनि ईश्वर लाल पाठक,सउनि सगीर खान,प्रआर राजेश कडोदिया,प्रआर मुकेश यादव,आर संजय मालवीय, आर सूरज राठौर,आर.लखन गेहलोत,आर.हिमांशु कुशवाह,आर दिव्य राठौर,आर चालक सुभाष बोडाना, साइबर सेल देवास प्रआर सचिन चौहान,आर शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूमिका सराहनीय रही ।