संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 18.08.2021 को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चापडा संदिग्ध अवस्था में पडा हुआ है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना बागली द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । उक्त शव की सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड चापडा देवास की पहचान हुई । मृतिका सावित्रीबाई एवं सिद्धेश्वर के बीच पिछले करीब 10 सालों से एक दूसरे के साथ मिलकर ब्याज का धंधा करते थे । मृतिका द्वारा कुछ समय पूर्व गांव मे ही रहने जगदीश बैरागी को ब्याज के पैसे दिए गए थे । जिसके ब्याज सहित लगभग 1.30 ( एक लाख तीस हजार ) रुपये हो गया था । जो जगदीश बैरागी द्वारा पैसे नहीं दे पाने के कारण जगदीश बैरागी द्वारा अपना मकान सिद्धेश्वर के पास गिरवी रख दिया गया था । गिरवी रखे मकान के पैसे सावित्रीबाई को सिद्धेश्वर द्वारा नही दिये जाने पर उक्त पैसों की बार-बार सावित्रीबाई द्वारा सिद्धेश्वर से पैसो की मांग की जा रही थी । जिससे आरोपी सिद्धेश्वर उपाध्याय द्वारा परेशान होकर अपने परिवार के साथ मिलकर मृतिका सावित्री बाई की हत्या की गई थी । उक्त आरोपी के विरूद्व थाना बागली में अपराध क्रमांक 462/2021 धारा 302,201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्तशुदा सामग्री :- घटना में प्रयुक्त चाकू,आरोपियों के कपड़े,आरोपियों के मोबाइल फोन एवं विवाद का कारण जगदीश बैरागी की घर की रजिस्ट्री व गिरवी रखा हुआ बंद पत्र ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम:–
- सिद्वेश्वर पिता मिश्रीलाल उम्र 79 साल निवासी नेमावर रोड चापडा ।
- देवकरण उर्फ मनोहर पिता सिद्वेश्वर उम्र 58 साल निवासी नेमावर रोड चापडा ।
- नीलेश पिता देवकरण उर्फ मनोहर उम्र 30 साल निवासी नेमावर रोड चापडा ।
- हर्षित उर्फ मनीष पिता सतीश शर्मा उम्र 20 साल निवासी 74 कवि कालिदास मार्ग देवास ।
- नरेन्द्र पिता प्रेमनारायण शर्मा उम्र 39 साल निवासी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर ।
सराहनीय कार्य :– उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक दीपक सिंह यादव,उनि दीपक मालवीय,सउनि अजय शर्मा, सउनि सदर अहमद कुरेशी,सउनि देवीसिंह, आर महेश,आर धर्मेन्द्र,आर मुकेश,आर संजय,आर रधुवीर,आर आशीष,आर राजू,आर राजेश,आर संतोष,सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान,आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर की अहम भूमिका रही है । उक्त अंधेकत्ल का पदाफर्श करने पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उदघोषणा की गई ।